अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क

रोज़ा

जिन पर रोज़ा रखना वाजिब नही

जिन पर रोज़ा रखना वाजिब नही

जो शख्स बुढ़ापे की वजह से माहे रमज़ानुल मुबारक के रोज़े न रखे

अधिक पढ़ें

रोज़े के अहकाम

रोज़े के अहकाम इंसान के लिए रोज़े की नियत का दिल में गुज़ारना या मसलन यह कहना कि “मैं कल रोज़ा रखूँगा” ज़रूरी नहीं है बल्कि उस का इरादा करना काफ़ी है कि वह अल्लाह तआ़ला की रिज़ा के लिए अज़ान सुबह से मग़रिब तक कोई ऐसा काम नही करेगा जिस से रोज़ा बातिल होता हो और यह यक़ीन करने के लिए कि इस तमाम वक़्त में वह रोज़े से रहा है ज़रूरी है कि कुछ देर अज़ान से पहले और कुछ देर मग़रिब से बाद भी ऐसे काम करने से परहेज़ करे जिन से रोज़ा बातलि हो जाता है।

अधिक पढ़ें

वह सूरतें जिन में फक़त रोजे की क़जा वाजिब है

वह सूरतें जिन में फक़त रोजे की क़जा वाजिब है रोज़े को बातिल करने वाला काम तो न किया हो लेकिन रोज़े कि नियत न करेया रिया करे(यानी लोगों पर ज़ाहिर करे कि रोज़े से हूँ) या रोज़ा न रखने का इरादाकरे। इसी तरह अगर ऐसे काम का इरादा करे जो रोजे को बातिल करता हो तो एहतियातेलाज़िम की बिना पर उस दिन के रोज़े की क़ज़ा रखना ज़रूरी है।

अधिक पढ़ें

रोज़े को बातिल करने वाली चीज़े

रोज़े को बातिल करने वाली चीज़े

अधिक पढ़ें

मुसाफ़िर के रोज़ों के अहकाम

मुसाफ़िर के रोज़ों के अहकाम जिस मुसाफ़िर के लिए सफ़र में चार रकअती नमाज़ के बजाये दो रकअती पढ़ना ज़रूरी है उसे रोज़ा नही रखना चाहिये लेकिन वह मुसाफ़िर जो पूरी नमाज़ पढ़ता हो, मसलन जिस का पेशा ही सफ़र हो या जिस का सफ़र किसी नाजायज़ काम के लिए हो ज़रूरी है कि सफ़र में रोज़ा रखे।  

अधिक पढ़ें

पहली तारीख़ साबित होने का तरीक़ा

पहली तारीख़ साबित होने का तरीक़ा एक ऐसा गिरोह जिस के कहने पर यक़ीन या इतमिनान हो जाये यह कहे कि हमनेचाँद देखा है और इस तरह हर वह चीज़ जिस की बदौलत यक़ीन या इतमीनान हो जाये।

अधिक पढ़ें

मुस्तहब रोज़े

मुस्तहब रोज़े हराम और मकरूह रोज़ों के अलावा जिन का ज़िक्र किया जा चुका है साल के तमाम दिनों के रोज़े मुस्तहब है और बाज़ दिनों के रोज़े रखने की बहुत ताकीद की गई है जिन में से चंद यह हैः

अधिक पढ़ें

छुटे हुऐ रोज़े के अहकाम

छुटे हुऐ रोज़े के अहकाम अगर कोई दीवाना अच्छा हो जाये तो उस के लिए आलमे दीवानगी के रोज़ों की क़ज़ा वाजिब नही।

अधिक पढ़ें

हराम और मकरूह रोज़े

हराम और मकरूह रोज़े  ईदे फ़ित्र और ईदे क़ुरबान के दिन रोज़ा रखना हराम है और यह भी कि जिस दिन के बारे में इंसान को यह इल्म न हो कि शाबान की आख़री तारीख़ है या रमज़ानुल मुबारक की पहली तो अगर उस दिन पहली रमज़ानुल मुबारक की नियत से रोज़ा रखे तो हराम है।

अधिक पढ़ें

आपका कमेंन्टस

यूज़र कमेंन्टस

कमेन्ट्स नही है
*
*

अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क