नमाज़े आयात
- में प्रकाशित

एल्बम: अहकाम (इबादात)
इस प्रोग्राम मे बताया गया है कि आयात बहुवचन है आयत शब्द जिसका अर्थ निशानी है- नमाज़े आयात कुछ जगहो पर वाजिब होती है जैसे भूकम्प आना, सूर्य ग्रहण, चंद्रमा ग्रहण, काली आँधी इत्यादि। उसके बाद बताया कि जिस क्षेत्र मे भूकम्प आये वही के लोगों पर नमाज़े आयात वाजिब होती हैं। आखिर में नमाज़े आयात को पढ़ने का तरीका बताया गया है।