हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा हाज शेख मुहम्मद फ़ाज़िल लंकरानी
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा शेख मुहम्मद फ़ाज़िल लंकरानी 1349 हिजरी क़मरी मुताबिक़ 1931 ई0 मे क़ुम मे पैदा हुए। उनके पिता आयतुल्लाह फ़ाज़िल लंकरानी होज़े इल्मिया क़ुम के महान विद्वानो मे गिने जाते थे।
अपनी प्रारम्भिक शिक्षा समाप्त करने के बाद 13 वर्ष की आयु मे इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से होज़े इल्मिया क़ुम मे प्रविष्ट हुए।
उन्होने अपनी प्रारम्भिक व उच्चय शिक्षा को 6 वर्ष के समय मे पूर्ण करके 19 वर्ष की आयु मे दर्से खारिज मे शिरकत की।उच्चतम शिक्षा ग्रहण करते समय आयतुल्लाह मुस्तफ़ा खुमैनी इनके दोस्त थे और वह उन्हीं के साथ मुबाहिसा किया करते थे। आयतुल्लाह फ़ाज़िल लंकरानी ने फ़िक़्ह व उसूल के क्षेत्र मे 11 वर्षों तक आयतुल्लाहिल उज़मा बुरू जर्दी व 9 वर्षों तक आयतुल्लाहिल उज़मा इमाम खुमैनी से ज्ञान लाभ प्राप्त किया।
फ़लसफ़े व तफ़्सीर का ज्ञान प्राप्त करने के लिए कई वर्षों तक आयतुल्लाह तबातबाई की सेवा मे रहे। उन्होने 25 वर्ष की आयु मे इज्तिहाद किया और आपके इज्तिहाद को आयतुल्लाह बरूजर्दी ने प्रमाणित किया।
इस्लामी इंक़लाब के बाद वह मजलिसे खुबरगान के एक सदस्य के रूप मे चुने गये।वह दस वर्षों से अधिक समय तक होज़े इल्मिया क़ुम की शूरा (संरक्षक कमैटी) के रईस(अध्यक्ष) के रूप मे भी कार्यरत रहे।
वह25 वर्षो से उसूल व फ़िक़्ह का दर्से खारिज कह रहे हैं। उन्होने तुल्लाबे दीनी की तरबीयत करने के साथ साथ बहुत सी किताबें भी लिखी हैं।
आयतुल्लाह फ़ाज़िल लंकरानी की तालीफ़ात(रचनाऐं)
वैसे तो आयतुल्लाहिल उज़मा फ़ाज़िल लंकरानी ने बहुत सी किताबे लिखी हैं परन्तु यहाँ पर केवल उनकी मुख्य किताबों का ही वर्णन किया जा रहा है।
1-अहकामे उमरा
2-आईने किशवरदारी अज़ दीदगाहे इमाम अली अलैहिस्सलाम
3-जामे उल मसाइल
4-मुखतःसरूल अहकाम
5-अल अहकामुल वाज़ेहा
6-आइम्मा ए अतहार
7-रिसाला
8-मनासिके हज
9-अहकामुल हज