अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क

मुहब्बते अहले बैत के बारे में अहले सुन्नत का नज़रिया

1 सारे वोट 05.0 / 5

अब्दुल क़ाहिर बग़दादी जो पाँचवीं सदी में अहले सुन्नत के एक बुज़ुर्ग आलिम थे उन्हों ने अहले बैत अलैहिमुस्सलाम से मुहब्बत के बारे में अहले सुन्नत के नज़रिये को इस तरह ब्यान किया हैः
अहले सुन्नत हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम और हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और पैग़म्बर सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के मशहूर फर्ज़न्द जैसे हसन बिन हसन, अब्दुल्लाह बिन हसन, हज़रत ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम, हज़रत मुहम्मद बाक़िर अलैहिस्सलाम, जिन को जाबिर बिन अब्दुल्लाह अन्सारी ने रसूले खुदा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम का सलाम पहुँचाया और ज़ॉफर बिन मुहम्मद मारुफ़ बे सादिक़, मूसा बिन जाफ़र अलैहिस्सलाम और अली बिन मुसर्रेज़ा अलैहिस्सलाम को दोस्त रखते हैं। नीज़ अहलेबैत अलैहिस्सलाम की दीगर औलाद को जो अपने आबा ए ताहेरीन की सुन्नत पर थीं उन सब को भी दोस्त रखते हैं। (बग़दादी बग़ैर तारीख़ सफ़हा 360, 362).
बेना बर इन शियों को यह मालूम होना चाहिए कि पैग़म्बरे अकरम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के अहले बैत अलैहिमुस्सलाम से मुहब्बत करना शियों से मख्सूस नहीं है बल्की बिरादराने अहले सुन्नत भी उनको दोस्त रखते हैं। पस इस लेहाज़ से अहले बैत अलैहिमुस्सलाम की मुहब्बत मुसलमानों के अन्दर इत्तेहाद बरक़रार करने और उन्हें इख्तेलाफ़ से नेजात देने का बेहतरीन ज़रीया है।
ग़ुलात, तहरीफ़े क़ुरआन और असहाबे पैग़म्बर सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम के बारे में अइम्मा और शिया उलमा का नज़रियाः
मज़कूरा बात के मुकाबले में शियों के बारे में बाज़ अहले सुन्नत का नज़रिया व ख्याल यह हैः शिया हज़रात अहले ग़ुलू हैं। (हज़रत अली अलैहिस्सलाम और दीगर अइम्मा की उलूहियत व नबुवत के क़ायल हैं।) और क़ुरआन में तहरीफ़ के क़ायल हैं। नीज़ हज़रत पैग़म्बरे अकरम सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के तमाम असहाब को बुरा भला कहते हैं। जबकि अइम्म ए हुदा अलैहिमुस्सलाम और शिया उलमा बड़ी शिद्दत के साथ ग़ुलात की मुख़ालेफ़त करते हैं और उन्हें काफिर बताते हैं जैसा कि हज़रत अली अलैहिस्सलाम ने इस बारे में फ़रमाया हैः
अल्लाहुम्म इन्नी बरीय मिनल ग़ुलात कब्राऐ इसा ईब्ने मर्यम मिनन नसारा अलाला हुम्म अखज़ लहुम अब्दा वला तन्सुर मिन्हुम अहदाः. ख़ुदाया मैं ग़ोलात से बेज़ार हूँ जिस तरह हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम नसारा से बेज़ार थे, खुदाया उन्हें ज़लील कर और उन में से किसी एक की भी मदद न फ़रमा। (अल्लामा मजलिसी, जिल्द 25, सफ़हा 346).
हज़रत इमाम जाफ़रे सादिक अलैहिस्सलाम ने भी फ़रमायाः अल ग़ुलात शर्रील ख़ल्क। ग़ुलात ख़ल्क में सब से बुरे हैं। (गुज़श्ता).
शैख़ सदूक़ (मोत्वफ्फी सन 413 हिज्री) जो शियों के एक बुज़ुर्ग आलिमे दिन और मुहद्दिस हैं वह कहते हैं ग़ुलात और मकूज़ा के बारे में हमारा अकीदा यह है कि वह लोग काफिर यहूदी नसारा से भी बदतर हैं। (शैख सदूक सफहा 17, बेहवाले फर्को मज़ाहिब रबानी गुल पाऐगानी).
शैख मुफीद (मोत्वफ्फी सन 413 हिज्री) चौथी सदी के मशहूर आलिम व मुत्कल्लीम का भी गुलात के बारे में यही नज़रिया है। (शैख़ मुफीद, सफहा 109).
बेना बर इन शियों और ग़ुलात को एक ही जानना ग़ुलात के बारे में शियों के नज़रियात से बे खबरी की दलील है।
इसी तरह शिया हज़रात क़ुरआने मजीद में तहरीफ़ के क़ायल नहीं हैं। उनका अकीदा ये है की मौजूदा क़ुरआन वही है जिसे खुदा ने अपने पैग़म्बर सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम पर नाज़िल किया है, फज़्ल बिन शाज़ान से मौजूदा ज़माने तक तमाम शिया उलमा में कोई भी तहरीफ़े क़ुरआन का क़ायल नहीं हुआ है अगर्चेः शिया व सुन्नी दोनों के मनाबे में तहरीफ़े क़ुरआन के बारे में कुछ शाज़ो ज़ईफ़ रिवायात मौजूद हैं लेकिन किसी ने भी उन पर अमल नहीं किया है।
क़ुरआन के तहरीफ़ न होने के सिल्सिले में नमूने के तौर पर सिर्फ़ शैख़ सदूक की ईबारत नक्ल की जा रही है आप ने जिस रेसाले में शियों के अकायद के बारे में ब्यान फ़रमाया है उसमें तहरीफ़े क़ुरआन के बारे में लिखा हैः. हम शियों का अकीदा क़ुरआन के बारे में ये है, जिस क़ुरआन को खुदा वन्दे आलम ने अपने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम पर नाज़िल फ़रमाया है, वह यही है और जो तमाम लोगों के इख्तेयार में है वह इससे ज़्यादा नहीं था और नहीं है और जो शख्स शियों की तरफ़ ये निस्बत दे कि उनका अकीदा यह है कि क़ुरआन इससे ज़्यादा था वह झूठा है. [1](शैख सदूक़ ऐतेकादातुल इमामिया ज़मीमे शर्ह बॉबे हादी अशर, बेहवाले रेसायल व मक़ालात आयतुल्लाह सुब्हानी, जिल्द 1, सफ़हा 192).
हज़रत पैग़म्बरे अकरम सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के सहाबा के बारे में शियों का नज़रिया बिल्कुल मोअतदिल और इफ़रात व तफ़रीत से ख़ाली है यानी शिया हज़रात अस्हाबे पैग़म्बर सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम का ऐहतेराम करते हैं लेकिन बाज़ कुर्आनी आयात नीज़ रिवायात के मुताबिक कुछ ऐसे अस्हाब थे जो हज़रत पैगम्बर सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम की राह से मुन्हरिफ़ हो गऐ थे शिया ऐसे सहाबा के बारे में हस्सास हैं।
बिना बर इन जो कुछ ब्यान किया गया है उन से सारे अवामिल व अस्बाब नीज़ तजाविज़ खुसूसन हकायक़ को ब्यान करना और इस्लामी मज़ाहिब के अस्ली नज़रियात को ब्यान करना और हर मज़हब के साहेबे नज़र उलमा के अकायद से बाख़बर होना और इस्लामी मज़ाहिब के तमाम पैरु कारों के अकीदों को उन किताबों से ब्यान करना जिन्हें वह कुबूल करते हैं ये सारी बातों वह हैं जो मुसलमानों के दर्मियान इत्तेहाद व हम बस्तगी कायम करने में बहुत ज़्यादा कारसाज़ और मुवस्सर हैं दीनी उलमा उन हकायक़ को ब्यान करके मुसलमानों को एक दूसरे को काफिर बनाने और न पर तोहमत लगाने से बचा सकते हैं और सब को ला कर एक सफ़ में खडा कर सकते हैं।
जहाने इस्लाम में मौजूदा उलमा अपने गुज़श्ता उलमा की इक्तेदा करते हुऐ ऐसे इल्मे कलाम, फिक्ह व उसूल लिखें जो एक दूसरे से करीब और तमाम मज़ाहिब के दर्मियान मक्बूल हों, उनकी तालीम दें और एक दूसरे से कस्बे फैज़ करें। बहस व मुनाज़ेरा और गुफ्तगू को पुर खुलूस और दुस्ताना फिज़ा में अन्जाम दें जैसा की शैख़ मुफीद और काज़ी अबू बकर बाक्लानी, दुस्ताना फिज़ा में मुनाज़रे के तमाम अदब व शरायत की रिआयत करते हुए आपस में मुनाज़रे करते थे इसी लिए अहले सुन्नत के दर्मियान शैख़ मुफीद का बड़ा ऐहतेराम है जिस वक्त उन्हों ने रेहलत की तशीऐ जनाज़ा में बहुत ज़्यादा मजमा था और बड़ी शानो शौकत से जनाज़ा उठा जब की बग़दाद के अक्सर लोग अहले सुन्नत थे।
इस तरह पाँचवी सदी में शैख़ तूसी ने किताब अलख़िलाफ़ लिखी जिसमें तमाम इस्लामी मज़ाहिब के नज़रियात को ब्यान फ़रमाया और अहले सुन्नत के फाज़िल आलिम क़ौशजी ने शिया आलिमे दीन ख्वाजा नसीरुद्दीन तूसी की किताब तजरीदुल ऐतेक़ाद की शर्ह लिखी और शिया आलिमे दीन जनाब फैज़ काशानी (मुत्वफ्फी सन 1072 हिज्री) ने अहले सुन्नत के मशहूर आलिम गज़ाली की किताब अहया ए ओलूमुद्दिन की तहज़ीब व तहकीक़ की।
इसी तरह अभी दूर की बात नहीं है सय्यद जमालुद्दिन अफ़गानी, शैख़ अब्दहु, अल्लामा इक्बाल लाहौरी, शैख़ हसन अल बन्ना, (इख्वानुल मुस्लेमीन के लीडर) शैख़ महमूद शल्तूत, आयतुल्लाह बुरुजर्दी, शर्फुद्दीन आमली, शैख़ सलीम बशरी और इमाम खुमैनी ये तमाम लोग इस्लामी इत्तेहाद के अलम्बर्दार थे उन लोगों ने इस्लामी इत्तेहाद व उखूवत को बर्करार करने के सिल्सिले में कोई कसर बाकी नहीं रखी बिना बर इन बहुत मुनासिब व शाइश्ता है कि आलमे इस्लाम के मौजूदा उलमा उन लोगों की तासी करते हुए मुसलमानों के दर्मियान इत्तेहाद बर्तरार करें इस राह में रात दिन कोशिश करें और इख्तेलाफात के मन्हूस नग्मों की आवाज़ को नाबूद कर दें।
शैख़ शल्तूत का फ़तवा मज़हबे शिया की तक़लीद जायज़ः
आख़िर में हुसनु ख़ेताम के उन्वान से अल अज़हर युनिवर्सिटी के रईस शैख़ मुहम्मद शल्तूत का तारीख़ा और इत्तेहाद आफ़रीँ फत्वा नीज़ उन रिवायात को जिन को इमाम खुमैनी ने अपनी किताब रसायल में मदाराती तक़ईये की बहस में नक्ल किया है ब्यान किया जा रहा हैः
शैख़ मुहम्मद शल्तूत से ये सवाल किया गया की क्या मज़हबे शिया की तक्लीद की जा सकती है. उन्हों ने जवाब दियाः. मज़्हबे जॉफरी जो बारह इमाम के मानने वाले शियों के मज़्हब के नाम से मशहूर हैं, ऐसा मज़हब है कि जिसकी तक्लीद करना और उस पर अमल करना अहले सुन्नत के दीगर मज़ाहिब की तरह शरअन जायज़ है। पस बहुत मुनासिब है कि सारे मुसलमान मज़्हबे शिया इमामिया को पहचानें, अपने को नाहक़ तअस्सुब से नेजात दें और किसी ख़ास मज़हब के दिलदादा न बनें। (बी आज़ार शीराज़ी सन 1412 क.)
इमाम खुमैनी ने अपनी किताब रेसायल में मदाराती तक़ईये की बहस में जहाँ पर ये इस्तिदलाल किया है कि जो आमाले मुदाराती तकईये की सूरत में अन्जाम पाते हैं उन्हें दुबारा बजा लाने की कोई सूरत नहीं है इस सिल्सिले में दर्ज ज़ैल रिवायत को नक्ल किया है और उन्हें सहीह व मुवस्सक़ बताया है।
बॉब का उन्वान यह हैः फिल रिवायातुल दलालत अला सहतुस्सलात मअल आमामाः.
1. हम्माद बिन उस्मान से मर्वी है की हज़रत इमाम जॉफरे सादिक अलैहिस्सलाम ने फ़रमायाः जो उन (अहले सुन्नत) के साथ पहली सफ़ में नमाज़ पढ़ेगा गोया जनाबे रसूले खुदा सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के पीछे पहली सफ़ में नमाज़ पढ़ेगा।
उसके बाद इमाम खुमैनी फ़रमाते हैं किः इसमें ज़रा भी शक नही की पैग़म्बर सलल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के साथ नमाज़ पढ़ना सिर्फ़ यही नहीं की सहीह है बल्की उसकी बहुत ज़्यादा फ़ज़ीलत है इसी तरह अहले सुन्नत के साथ तक़ईये की हालत में नमाज़ पढ़ने की बहुत फज़ीलत है। (इमाम खुमैनी 1385 क, सफ़हा 198).
2. अन अबी अब्दिल्लाह अलैहिस्सलाम... सल्लु फी अशाऐर हुम वअद व अम्रज़ा व अश्हदु जनाऐज़ हुमः- हज़रत इमाम जॉफरे सादिक़ अलैहिस्सलाम ने अपने शियों से फ़रमायाः अहले सुन्नत के गुरोहों के साथ नमाज़ पढ़ो और उनके बीमारों की अयादत करो और उनकी तशीऐ जनाज़ा में भी शिर्कत करो। (गुज़श्ता हवाला, सफहा 195)
मनाबे व मआखज़ः
1. क़ुरआने करीम.
2. इब्ने बाबवैह, शैख़ सदूक़ मन ला यहज़रहुल फ़कीह, मोवस्ससे नश्रे इस्लामी, कुम 1414.
3. इब्ने जम्बल, अहमद, मस्नदव भाम्शा मुन्तखीब कन्ज़ुल आमाल फी सुननुन अक्वालो वल इफ्आल, दारुल फिक्र बाजा, बी ता.
4. अबू महम्मद, अब्दुल मलीक (इब्ने हश्शाम) अस्सीरते नब्वीया, तहकीक अब्दुल हफीज़ शिब्ली व दिग्रान, इन्तेशाराते इरान कुम 1363 श.
5. इमाम ख़ुमैनी रुहुल्लाहुर रेसायल, मोवस्सेसऐ इस्माइलीयान, तेहरान 1385 क.
6. बुखारी मुहम्मद बिन इस्माईल, सहीह बुखारी दारुल मारेफत बैरुत, बै ता.
7. बग्दादी अब्दुल काहिर, अल्फर्क बैनुल फर्क, तहकीक मुहीयुद्दीन अब्दुल हमाद दारीव मारेफत बैरुत बीता.
8. बनी हाशीम, सय्यद मुहम्मद हुसैन तौज़ीहुल मसायल मराजऐ दफ्तरे इन्तेशाराते इस्लामी, क़लम चापे चहारुम, 1378 श.
9. बी आज़ार शीराज़ी, अब्दुल करीम, अल वहदतुल इस्लामिया मोवस्सेसुल इलमी, बैरुत चाप दोव्वुम 1412.
10. जज़ीरी, अब्दुर्रहमान, अल फिक्हे अलल मज़ाहिबुल अर्बाः दार अहयाउल तरासुल अर्बी, बैरुत चाप, हफ्तुम 1406.
11. हन्फी इब्ने हुमाम, शर्हे फत्हुल कदीर अलीयुल हेदाया, दारुल फिक्र, बैरुत चाप दोव्वुम बे ता.
12. शैख़ सदूक़ अल ऐतेकादाते फी दीनी इमामिया.
13. शैख़ तूसी, अल्मब्सूते फी फिक्हील इमामिया, तस्हीह मुहम्मद कश्फी, अल मक्तबतुल मुर्तज़विया तेहरान, 1387 कमरी.
14. शैख़ मुफीद तस्हीहुल एतेकाद.
15. अल्लाम मजलिसी बहारुल अन्वार जिल्द 25.
16. कज़्विनी इब्ने माजा, सोनन इब्ने माजा, तहकीक मुहम्मद फ़वाद अब्दुल बाकी, दारा हयाउल तरासुल अर्बी बैरुत 1395 क़मरी,
17. कशीरी, मुस्लीम सह्ह मुस्लीम, तहकीक मुहम्मद फ़वाद अब्दुल बाकी, दारा हयातुल अर्बी बैरुत चाप अव्वल 1374 कमरी.
18. केताबुल खेसाल तहकीक़ अली अक्बर ग़फ्फारी इन्तेशारात जामऐ मुदर्रेसीन होज़ऐ इल्मिया कुम, कुम 1403.
19. कुलैनी मुहम्मद बिन याकूब उसूले काफी, तर्जुमा व शर्हे सय्यद जवाद मुस्तफ्वी, दफ्तरे नश्रे फरहँगे इस्लामी, तेहरान, बी ता.
20. मर्गीनानी, बुर्हानुद्दीनुल हदाया शर्हे बेदायतुल मुब्तदी, अल मक्तबतुल इस्लामिया. बी ता, बी जा,
21. मन्ज़री अब्दुल अज़ीम, अल्तरगीबुल तर्हीब, तहकीक़ मुस्तफा मुहम्मद उमार दार अहयाउल तरासुल अर्बी बेरुत चाप सेव्वुम 1388 कमरी.
22. मन्सूर अली शैफ नासीफ, अल्ताज आल्जामे लिल उसूले फील अहादिसीर्रसूल दारे अहयाउल तरास अल अर्बी बैरुत चाप सेव्वुम 1382 कमरी.
23. हिन्दी मुत्तकी कन्ज़ुल आमाल फी सोननुल अक्वाल वल इफआल, सहीह सफ्वतुस्सका, मोवस्सेसऐ रेसाला, बैरुत चाप पन्जुम, 1405 कमरी.
__________________________
[1] . कुरआन के तहरीफ़ न होने के सिल्सिले में शियों के मज़ीद नज़रियात मालूम करने के लिए आयतुल्लाहिल उज़्मा आकाऐ खुई का तफ़सीर अलबयान के मुकद्दमे की तरफ रुजूअ फ़रमायें।

आपका कमेंन्टस

यूज़र कमेंन्टस

कमेन्ट्स नही है
*
*

अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क