अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क

वह चीज़ें जिन से वुज़ू खत्म हो जाता है।

1 सारे वोट 05.0 / 5

सात चीज़ें ऐसी है जिन से वुज़ू बातिल हो जाता है।

 

 

• पेशाब करना

 

• पाख़ाना करना

 

• पेट की गैस का पाख़ाने के सुराख से निकलना

 

• ऐसी नींद जिस में न आँखें देख सके और न कान सुन सके। लेकिन अगर आँखे न देख रही हो लेकिन कान सुून रहे हो तो वुज़ू बातिल नही होता।

 

• ऐसी हालत हो जाना जिन में अक़्ल काम करना बंद कर देती है जैसे पागलपन व मस्ती या बेहोशी।

 

• औरतों का इस्तेहाज़ा होना (इसका ज़िक्र बाद में आयेगा।)

 

• जनाबत (संभोग) बल्कि एहतियाते मुस्तहब यह है कि वह हर काम जिसकी वजह से इंसान पर ग़ुस्ल वाजिब हो जाये।

आपका कमेंन्टस

यूज़र कमेंन्टस

कमेन्ट्स नही है
*
*

अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क