अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क

जो चीज़ें रोज़ेदार के लिए मकरूह हैं

0 सारे वोट 00.0 / 5

1666. रोज़ादार के लिये कुछ चीज़ें मकरूह हैं और उनमें से बाज़ यह हैः-


1. आँख में दवा डालना और सुर्मा लगाना जब कि उसका मज़ा या बू हल्क़ में पहुँचे।


2. हर ऐसा काम करना जो कमज़ोरी का बाइस हो मसलन फ़स्द खुलवाना और हम्माम जाना।


3. (नाक से) नास ख़ीचना बशर्ते की यह इल्म न हो कि हल्क़ तक पहुंचेगी और अगर यह इल्म हो कि हल्क़ तक पहुंचेगी तो उसका इस्तेमाल जाइज़ नहीं है।


4. ख़ुश्बूदार घास (और जड़ी बूटियाँ) सूंघना।


5. औरत का पानी में बैठना।


6. शय्याफ़ इस्तेमाल करना यानी किसी ख़ुश्क चीज़ से एनिमा लेना।


7. जो लिबास पहन रखा हो उसे तर करना।


8. दांत निकलवाना और हर वह काम करना जिसकी वजह से मुंह से खून निकले।


9. तर लकड़ी से मिसवाक करना।


10. बिला वजह पानी या कोई और सैयाल चीज़ मुंह में डालना।

और यह भी मकरूह है मनी निकालने के क़स्द के बग़ैर इंसान अपनी बीवी का बोसा ले या शहवत अंगेज़ काम करे और अगर ऐसा करना मनी निकालने के क़स्द से हो और मनी न निकले तो एहतियाते लाज़िम की बिना पर रोज़ा बातिल हो जाता है।

आपका कमेंन्टस

यूज़र कमेंन्टस

कमेन्ट्स नही है
*
*

अलहसनैन इस्लामी नेटवर्क