शौहदाऐ करबला
इमाम हुसैन का छः महीने का सिपाही "अली असग़र"
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
दूध पीता बच्चा अब्दुल्लाह बिन हुसैन जो कि अली असग़र के नाम से प्रसिद्ध है उनकी माँ का नाम रबाब था जो कि इमरउल क़ैस बिन अदी बिन औस बिन जाबिर बिन कअब बिन अलीम बिन जनाब बिन कल्ब की बेटी थी। (1)
हज़रत अब्बास (अ.)
- में प्रकाशित
हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के भीतर पाई जाने वाली विशेषताओं में स्पष्टतम विशेषता, त्याग या बलिदान की भावना थी।
बनी हाशिम के पहले शहीद “हज़रत अली अकबर”
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
वह समझे कि स्वंय पैग़म्बर (स) आ गये हैं
प्रकाशमयी चेहरा “जौन हबशी”
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
कैसा देखते हैं पापी हिन्दुस्तानी तलवार की मार को एक काले ग़ुलाम के हाथों में अपने हाथ और ज़बान से पैग़म्बर (स) के बेटों की सुरक्षा करूँगा ईश्वर के नज़दीक एकमात्र शिफ़ाअत करने वाले से शिफ़ाअत की आशा लगाये हूँ।
हज़रते क़ासिम बिन इमाम हसन अ स
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
मक़तले अबी मख़नफ़ में आया हैः क़ासिम कर्बला में 14 साल के थे,
आज़ाद तीनत सिपाही जनाबे हुर्र बिन यज़ीदे रियाही
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
- स्रोत:
- tv shia.com
वह इब्ने ज़ियाद की सेना के एक विश्वस्त कमांडर और एक हज़ार सिपाहियों से सेनापति थे और आप सैन्य अनुशासन और आदेशों का पूर्णरूप से पालन करने वालों में से थे (5) हुर्र को सियासत से कोई दिलचस्पी नहीं थी इसीलिये किसी भी ऐतिहासिक दस्तावेज़ में 60 हिजरी के तनावपूर्ण माहौल में भी हुर्र के किसी भी राजनीतिक क़दम उठाए जाने के बारे में
हबीब इबने मज़ाहिर एक बूढ़ा आशिक
- में प्रकाशित
-
- लेखक:
- सैय्यद ताजदार हुसैन ज़ैदी
हबीब ने अपने जीवन में पाँच मासूमों को देखा था जिनमें पैग़म्बर इस्लाम (स) इमाम अली (अ) हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) और इमाम हसन (अ) व इमाम हुसैन (अ) हैं
- «
- प्रारंभ
- पिछला
- 1
- अगला
- अंत
- »